Bareilly: 13 नवंबर को महासम्मेलन में पीएम का धन्यवाद करेगा पसमांदा मुस्लिम समाज, तैयारी शुरू
UP News: प्रदेश में निकाय चुनाव के नजदीक आते ही मुस्लिमों को एक मंच पर लाने का काम शरू हो गया है, ऐसा माना जाता रहा है कि मुस्लिम समाज बीजेपी से दूर है. इस रैली में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

Bareilly News: पसमांदा समाज (Pasmanda Samaj) बरेली में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के लिए धन्यवाद रैली करने जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज (Muslim Community) के लोग शामिल होंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी होंगे. उनके अलावा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार समेत बीजेपी के कई बड़े सांसद और विधायक भी इस रैली में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है निकाय चुनाव से पहले मुसलमानों को जोड़ने का यह बीजेपी का बड़ा प्रयास है.
निकाय चुनाव से पहले मुस्लिमों को साधने की कोशिश
प्रदेश में निकाय चुनाव के नजदीक आते ही मुस्लिमों को एक मंच पर लाने का काम शरू हो गया है, जहां एक ओर माना जाता है कि मुस्लिम बीजेपी से दूर हैं तो वहीं 13 नवंबर को राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा समाज बरेली में भव्य महासम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से पसमांदा समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देगा. पसमांदा समाज का इस तरह का आयोजन बरेली में पहली बार होने जा रहा है, इसमें हजारों की संख्या में पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे. इस आयोजन के लिए लिये भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमर सिद्दीकी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह सहित सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे हैं.
यूपी निकाय चुनावों पर एक नजर
बता दें कि इस बार 17 नगर निगम में चुनाव के जरिए मेयर चुने जाएंगे. नगर निगमों के अलावा 200 नगर पालिका परिषद और 546 नगर पंचायतों में चेयरमैन और सदस्य भी चुने जाएंगे. इस बार निकाय चुनाव में लगभग 4 करोड़ मतदाता होंगे.
यह भी पढ़ें:
UP News: 11 साल पुराने मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी दोषी करार, एक साल की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
