PCS Jyoti Maurya Case: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब तेज हो गई है. ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद जांच कमेटी ने अब उन सभी जगहों से दस्तावेज मंगाए हैं जहां-जहां अब तक उनकी तैनाती रही है. जांच कमेटी इस बात की पड़ताल करेगी कि क्या यहां भी उन पर इस तरह को कोई आरोप लगे है या नहीं. 


आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर प्रयागराज में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में गुरुवार को आलोक मौर्य जांच कमेटी के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए, लेकिन इस दौरान वो पत्नी पर लगाए गए आरोपों का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके. उन्होंने साक्ष्य देने के लिए समिति से 20 दिनों का समय मांगा है. जिसके बाद अब उन्हें 28 अगस्त को फिर से बयान देने के लिए बुलाया गया है. इस मामले में आगे की पूछताछ 28 अगस्त को ही होगी.  


पति आलोक मौर्य ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन अमृत लाल बिंद की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. जांच समिति उस लाल डायरी को भी खोला जिसमें आलोक ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है. आलोक का दावा है कि इस डायरी के पन्नों में हर महीने 5 लाख रुपये के हेर-फेर का लेखा-जोखा है.


जांच समिति ने मंगाए दस्तावेज


 ज्योति मौर्य प्रयागराज में बतौर एएसडीएम और एसडीएम पद पर तैनात रही है. इसके अलावा अब तक उनकी जिन-जिन जगहों पर तैनाती रही है. जांच समित ने उन सभी जगहों से दस्तावेज मंगाए हैं. आलोक को अब बयान के लिए 28 अगस्त को दोबारा बुलाया गया है. तब तक न तो आलोक और न ही ज्योति मौर्य से कोई पूछताछ की जाएगी. जांच समिति के मुताबिक अगर कोई साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं तो उसके अनुसार आगे की जांच को बढ़ाया जाएगा. 


इससे पहले ज्योति मौर्य ने भी जांच समिति के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. अपनी सफाई में उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए पेशबंदी की जा रही है. माना जा रहा है जल्द ही जांच कमेटी ज्योति और आलोक को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है. 


Brij Bhushan Singh: यौन शोषण केस बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय के मामले में आज होगी सुनवाई, जानें- अबतक क्या हुआ?