Ayodhya News: अयोध्या में राम की पैड़ी में शादीशुदा कपल कर रहा था ऐसी हरकत, अश्लीलता का आरोप लगा लोगों ने पीटा
Ayodhya News: अयोध्या राम की पैड़ी में शादीशुदा कपल को किस करना भारी पड़ गया. अश्लीलता का आरोप लगा लोगों ने पति की पिटाई कर दी.
![Ayodhya News: अयोध्या में राम की पैड़ी में शादीशुदा कपल कर रहा था ऐसी हरकत, अश्लीलता का आरोप लगा लोगों ने पीटा UP News People beat up the man for kissing his wife in Ram ki Paidi in Ayodhya ann Ayodhya News: अयोध्या में राम की पैड़ी में शादीशुदा कपल कर रहा था ऐसी हरकत, अश्लीलता का आरोप लगा लोगों ने पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/721e44a1e9b435b7a7a25435e06b5979_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: अयोध्या में सरयू तट पर पर्यटकों के लिए राम की पैड़ी का नए सिरे से कायाकल्प होने के बाद यहां हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती हैं. दरअसल राम की पैड़ी में बहते हुए कम पानी की चलते लोग यहां गर्मी से राहत लेने आते हैं. वहीं अब इसी राम की पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नव दंपति राम की पैड़ी में लोगों के बीच नहाते दिखाई दे रहा हैा. इसी दौरान पत्नी ने पति को किस करना पति के लिए आफत का सबब बन गया.
महिला के पति की कर दी पिटाई
दरअसल वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, उसमें पत्नी के किस करने के बाद वहां नहा रहे युवकों का एक दल नव दंपति के पास आया और उन पर अश्लीलता का आरोप लगा पति की पिटाई शुरू कर दी. पहले तो पत्नी अपने पति को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवकों की बढ़ती भीड़ देख महिला डर गई. इसके बाद देखते ही देखते वहां लोग जुटते चले गए और महिला के पति को पीटने लगे.
'शिकायत पर होगी कार्रवाई'
वहीं इस मामले पर एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है और अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. पुलिस ये पता लगाने की कोशश कर रही है कि ये दंपत्ति कहां का रहने वाला है. साथ ही अगर उनकी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
UP News: आगरा में लाखों रुपये लेकर चंपत हुआ लॉटरी संचालक, लोग काट रहे पुलिस थाने के चक्कर
Basti News: बस्ती में पुलिस स्टेशन पहुंचे दर्जनों किन्नर, लगाने लगे ये नारा, जानें- क्या है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)