Chandauli News: यूपी के चंदौली (Chandauli) के सरैया (Saraiya) गांव में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सरैया गांव में लोग छठ पूजा देखने के लिए कर्मनाशा नहर (Karmnasha Canal) के किनारे जा रहे थे, जहां पर नहर का जर्जर पुल भर-भराकर गिर गया और मौजूद लोग नहर में गिर गए, हालांकि नहर में पानी कम होने के चलते किसी को चोट नहीं आई है. इस दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति मच गई.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह मामला चंदौली के सरैया गांव का है जहां पर छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के दौरान व्रती महिलाएं परिजनों के साथ सोमवार सुबह के वक्त सूर्यदेवता को अर्घ्य देने के लिए कर्मनाशा नहर में इकठ्ठा हुई थी. इस बीच पुल के ऊपर ज्यादा लोगों की मौजूदगी के बाद पुल का जर्जर हो चुका एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया और वहां मौजूद लोग नहर में गिर गए. नहर में पानी कम होने के चलते किसी को चोट नहीं लगी है और स्थानीय लोगों की मदद से इन लोगों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने दी ये जानकारी
जैसे ही पुलिया टूटी इसकी सूचना पुलिस को लगी और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर लोगों को नहर के पास से हटा दिया. इस पूरे मामले में एडिशनल एस पी नक्सल सुखराम भारती (SP Shukram Bharti) का कहना है कि सोमवार सुबह छठ पूजा के समय सरैया गांव की कर्मनाशा नहर पर पुलिया के एक तरफ का हिस्सा टूट गया जिसमें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है. साथ ही छठ पूजा सकुशल संपन्न हो गई है.
यह भी पढ़ें:-