Protest For Water In Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) ज़िले में पानी की मांग करते हुए आज सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम कर दिया और घंटों तक हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक दिन पहले ही एसडीएम (SDM) को ज्ञापन देकर पानी की मांग की थी और पानी ना मिलने पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी जब आज लोगों को पानी नहीं मिला तो उन्होंने चक्का जाम (Protest For Water) कर दिया. पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली वो भी मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को पानी उपलब्ध कराने के बाद जाम खुलवा दिया.


हमीरपुर में पानी के लिए चक्का जाम
दरअसल ये पूरा मामला हमीरपुर जिले में मौदहा तहसील क्षेत्र के सायर गाँव का है. यहाँ पर पानी की टंकी बनी है और पाइपलाइन भी बिछी हुई है. लेकिन बावजूद इसके गाँव की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है. जाम लगाने वाले तरौस इलाके के लोगों का कहना है, प्रधान ने चुनावी खुन्नस में गाँव की आधी आबादी का पानी बंद कराया हुआ है. आज जब सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम कर हंगामा किया तो अधिकारियों के दखल के बाद इन लोगों को पानी पहुंचा दिया गया. 


Prayagraj News: SSC की परीक्षा में अंकित शर्मा बनकर परीक्षा दे रहा था नीरज तिवारी, 20 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा


जेई ने बताई पानी न होने की वजह
वहीं दूसरी तरफ चक्का जाम के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे जेई अजय कुमार भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि वाल्व फेल होने वजह से यहां पानी नहीं आ रहा था. वो इस वॉल्व को शाम तक दुरुस्त करा देंगे, ताकि पानी की सप्लाई हो सके की बात कह रहे हैं और शाम तक सब कुछ दुरुस्त करा कर पानी की सप्लाई किये जाने की बात कह रहे हैं. अजय कुमार ने कहा कि गांव में पेयजल योजना काफी पुरानी है. इसका पीरियड पूरा हो चुका है. तो इसकी क्षमता भी कम हो गयी है. 


जेई अजय कुमार ने कहा कि स्रोत कम है फिर भी जितनी आपूर्ति हो सकती है वो पेयजल आपूर्ति की जा रही थी. परसों के दिन इसका वाल्व जिससे सप्लाई होती है वो फेल हो गया. सूचना मिलने पर उसे कल खुलवा दिया गया था. आज उसे बनवा दिया जाएगा. शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी. ऑपरेटर की पेमेंट की समस्या थी बात करके उसका भी समाधान निकाल लिया है,वो अब इसे सुचारु रुप से चलाएगा अगर कोई परेशानी आती है तो उस पर भी निर्णय लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी पर चला प्रशासन का डंडा, 4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क