Gorakhpur News: यूपी में बदमाश और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश सोशल मीडिया पर अवैध असलहों के साथ फोटो पोस्ट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है. यहां सोशल मीडिया पर दो तमंचा और एक देशी रिवाल्वर के साथ फोटो पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है.
गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र के छितौना गांव के रहने वाले सूरज निषाद और हिस्ट्रीशीटर जमुना निषाद को सोमवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पुलिस ने कोनी तिराहे से पकड़ा है. दोनों के पास से एक देशी रिवाल्वर और दो तमंचे बरामद हुए हैं.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व छितौना के सूरज निषाद ने असलहों के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड किया था. गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच में सामने आया कि तीनों असलहे हिस्ट्रीशीटर जमुना निषाद का है. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि गांव के सूरज निषाद से उसका परिचय था. वह उसे असलहे दिया था. उसने रुतबा दिखाने के लिए फोटो खींचकर अपलोड कर दिया.
एसपी सिटी ने बताया कि जमुना निषाद खोराबार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही 12 केस दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. कुछ दिन पूर्व कैंट थानाक्षेत्र के एक युवक ने फोटो अपलोड किया था. छह माह पूर्व खोराबार में एक युवक ने फोटो अपलोड किया था. चिलुआताल में भी असलहे संग बर्थडे मनाने की फोटो अपलोड की गई थी. सभी मामलों में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन जरायम की ओर कदम बढ़ाने वाले युवाओं के कदम इस ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Agra News: आगरा में ग्रीन गैस पाइप लाइन में लगी आग, दो झुलसे, एक की हालत गंभीर
Ghaziabad: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, गोशाला में लगी भीषण आग, 38 गायों की जलकर हुई मौत