Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में बीजेपी (BJP) नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ थाना सुनगढ़ी का घेराव किया और जमकर थाने में हंगामा किया. विकास श्रीवास्तव ने पुलिस थाना इंचार्ज के साथ बदसलूकी की और पुलिसकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. इन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत तरीके से बीजेपी के पदाधिकारी को हिरासत में लिया है. 


दुकान तोड़ने पर शुरू हुआ विवाद
दरअसल इस मामले की शुरुआत थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित शिव शक्ति बारात घर के निकट एक दुकान में तोड़फोड़ को लेकर हुई, जब एक दुकान के मालिक अतुल सिंह ने अपने किराएदार की दुकान में तोड़फोड़ की जिससे उसका लाखों का नुकसान हो गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दुकान मालिक अतुल सिंह व रमाकांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और उसे पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई. जिसके बाद दोनों आरोपियों के पक्ष में बीजेपी स्थानीय नेता थाने पहुंच गए और उन्होंने अतुल सिंह को छोड़ने की मांग की. 

 

बीजेपी नगर अध्यक्ष का थाने में हंगामा

इसी बीच पुलिस ने मामले से जुड़े एक और बीजेपी नेता सभासद अवतार सिंह मोनू को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद बात और भी ज्यादा बढ़ गई. थोड़ी ही देर बाद बीजेपी के नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ थाने आ धमके और उन्होंने थाने में जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पदाधिकारियों के घर में कोई घटना हो जाती है तो पुलिस उसका खुलासा करने में महीनों लगा देती हैं लेकिन सपा कार्यकर्ता का छज्जा गिर गया तो कप्तान से लेकर सभी इसके खुलासे में लग गए. 


इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि बीती रात अफरोज की दुकान को कुछ लोगों ने तोड़ दिया था. जिससे उसका नुकसान हुआ है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने भाजपाई समर्थक दुकानदार को छोड़ दिया. 

 

ये भी पढ़ें-