UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में एक बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पंकज कॉलोनी की है. दरअसल, थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी अमित गुप्ता का बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की मां के तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रथम दृष्टया घरेलू क्लेश से जुड़ा बताया जा रहा है.

मृतक की पत्नी ने क्या कहा?
मृतक की पत्नी का आरोप है कि मृतक अमित गुप्ता बीते कई दिनों से अपने बिजनेस शुरू करने के लिए लगातार पैसे मांग रहा था. जिसके बाद मैंने जमा किए गए 50-60 हजार रुपये भी दिए लेकिन मृतक वह रुपये खर्च कर दिए और अन्य पैसो की मांग कर रहे थे. जिसके लिए उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की. शिकायत के बाद मेरे बहनोई ने आ कर समझौता भी कराया था कल रात हम लोगों ने साथ में खाना खाया उसके बाद यह अपने कमरे में चले गए. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.


Prayagraj: सपा के मंच से मोदी-योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले टीचर पर कार्रवाई, नौकरी से हुआ बर्खास्त

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं मृतक की मां का कहना है कि बेटे की हत्या की गई है. जिसके लिए उसने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.  सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बंद घर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर  पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Nalanda Crime: नालंदा में युवक को खंभे में बांध कर लोगों ने पीटा, मोबाइल छीनने का लगाया आरोप