Pilibhit Crime News: होली (Holi 2023) के त्योहार को लेकर शासन से मिले निर्देशानुसार अवैध शराब (Illigal Liquor) को लेकर आबकारी विभाग (Excise Department) सतर्क हो गया है. पीलीभीत (Pilibhit) में आबकारी विभाग ने सिविल पुलिस के साथ मिलकर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इस छापेमारी (Raid) में टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब और घरों में रखा लहन बरामद हुआ है. इस मामले में अलग-अलग जगहों से 37 को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
होली के त्योहार को देखते हुए आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है. जनपद में जगह-जगह अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं सोमवार को आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब बनाए जाने वाले घरों को चिन्हित कर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में घरों से महिलाओं के पास करीब कुल 1135 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग थानों से 37 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आबकारी विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी.
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
आबकारी अधिकारी सजंय कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के बाद जनपद में पांच टीमों के साथ पुलिस बल के साथ अवैध शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ छापेमारी की. जिसमें 37 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके पास से 1135 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है. पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शराब के अवैध कारोबारियों पर आबकारी विभाग की नजर है. इसके साथ ही होली के त्योहार को देखते हुए जनपद में 7 फरवरी और 8 फरवरी को शराब की दुकान बंद रखने के दिशा निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: राहुल गांधी के खिलाफ अटकलों को हवा दे गया अखिलेश यादव के ये संदेश, जानिए क्या है खास?