UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में एक घर पर आधी रात को आसमान से एक बड़ा पत्थर गिरा था. स्थानीय लोग उसे उल्कापिंड (Meteor) का हिस्सा बता रहे थे. अब इस पत्थर की जांच भूवैज्ञानिक करेंगे. इसके लिए लखनऊ से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) की टीम शनिवार को पीलीभीत पहुंची. भूवैज्ञानिक पवन कुमार और वरिष्ठ भूवैज्ञानिक पोलामि चाकी शिलाखंड अपने साथ ले गए और उसकी लैब में जांच की जाएगी.
पिछले महीने एक घर पर गिरा था पत्थर
बीते 24 अक्टूबर की रात करीब एक बजे आसमान से 12 से 14 किलो ग्राम वजन का पत्थर एक घर पर गिरा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. कोई इसे आकाश गंगा से उल्का पिंड का हिस्सा बता रहा था. खबर फैलते ही थाने से पुलिस आई और फोटो खींचकर अपने साथ ले गई. यह पत्थर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इनायत गंज मोहल्ले के निवासी सुनील गुप्ता के घर पर गिरा था.
काफी गर्म था आसमान से गिरा पत्थर
सुनील ने बताया था कि पत्थर गिरते ही तेज धमाके की आवाज हुई. वहीं पत्थर गिरने से लोहे की चादर पूरी तरह जर्जर हो गई. बाउंड्री वॉल पूरी तरह से धंस कर चटक गया. सुनील गुप्ता ने बताया कि पत्थर काफी गर्म था. उसे वहीं पर छोड़कर घर के सभी सदस्य सोने चले गए. अगले दिन यह बात आसपास के लोगों को बताई गई तो फिर घर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई. वहीं, अब मामला संज्ञान में आने के बाद एक्सपर्ट टीम जांच के लिए सुनील के घर पहुंची. भूवैज्ञानिकों ने भी जब इसके बारे में सुना था तो उन्होंने भी इसके उल्का पिंड का हिस्सा होने की संभावना जताई थी. हालांकि अब जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि यह शिलाखंड आखिर में क्या है.
ये भी पढ़ें -