Pilibhit News: पीलीभीत में डिजिटल इंडिया के ड्रीम प्रोजेक्ट को लग रहा झटका! कॉलेज में धूल फांक रहे कंप्यूटर
UP के पीलीभीत में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में करोड़ों की लागत से बनी कंप्यूटर लैब में सैकड़ों कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इस लैब का उद्घाटन मुलायम सिंह यादव ने किया था.
Pilibhit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रहे हों लेकिन पीलीभीत में प्रधानमंत्री का प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया के सपने को जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा करते नजर आ रहे हैं. पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में करोड़ों की लागत से बनी कंप्यूटर लैब में सैकड़ों कंप्यूटर धूल फांक रहे हैं. बता दें कि जिले के सबसे बड़े इंटर कॉलेज में 2004 में मुलायम सिंह की सरकार में 11 वित्त आयोग योजना के अंतर्गत कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया था. जिसमें लगभग 70 कंप्यूटर कॉलेज को दिए गए थे. जो आज पूरी तरह से धूल फांक रहे हैं.
जिलाधिकारी ले रहे हैं सिविल अभ्यर्थियों की निशुल्क क्लास
बता दें कि लैब के ठीक सामने वाले कक्ष में इन दिनों जिलाधिकारी पुलकित खरे हर रोज शनिवार को सिविल सेवा की तैयारी करें अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा निशुल्क क्लास देने आ रहे हैं लेकिन इस लेब की ओर जिलाधिकारी ने भी कभी ध्यान तक नहीं दिया. हालांकि पूरे मामले को लेकर जब कॉलेज के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर स्टाफ और तकनीकी कमियों के कारण लैब को संचालित ना किए जाने की बात कही है आखिर मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना छात्रों के लिए सिर्फ सपना ही बनकर रह गया है. इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
UP Board Class 9 & 11 Registration: यूपी बोर्ड ने जारी किया क्लास 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम, जानें – क्या है आवेदन की लास्ट डेट
बंद है कम्प्युटर लैब
हालांकि पूरे मामले को लेकर प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि 2015 में एनजीओ के माध्यम से 2 शिक्षक रखे गए थे. जिनको वेतन न मिल पाने की वजह से वह विद्यालय छोड़ कर चले गए. उसके बाद से वर्षों से कंप्यूटर लैब बंद है और संचालित नहीं की जा सकी.
UP News: हरदोई पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल का Akhilesh Yadav पर निशाना, सपा प्रमुख को दी ये सलाह