Pilibhit Raid On Rice Mill: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) में इंडियन राइस मिल (Indian Rice Mill) में छापा मारा. छापेमारी के दौरान मिल में हड़कंप मच गया. इस दौरान राज्यमंत्री को मिल में धान का ओवर स्टॉक मिला. जिसके बाद मिल मालिक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है.

  


राज्यमंत्री संजय गंगवार ने मारा छापा
पीलीभीत में इस समय धान खरीद चर्चा में है. इसी बीच शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की इंडियन राइस मिल में छापा मार दिया. राज्यमंत्री मिल के अंदर अपने दल बल के साथ बैठ गए. इसके बाद उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया और उनसे स्टॉक को चेक करने के लिए कहा. देर रात तक करीब दर्जनभर अधिकारियों ने धान का स्टॉक चेक किया. जिसमें 5000 क्विंटल के आसपास प्रधान का हिसाब किताब मिल मालिक नहीं दे पाया.


राइस मिल मालिक पर एफआईआर 


मिल में राइस का ओवरस्टॉक मिलने के बाद खाद्य विपणन अधिकारी की तरफ से मिल मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दरअसल धान खरीद का सीजन आते ही मिल मालिक ओने-पौने दामों पर किसानों से धान खरीद लेते हैं, और फिर उसका स्टॉक कर क्रय केंद्रों पर अधिकारियों से चैटिंग कर चढ़ाने का प्रयास करते हैं. धान खरीद का यह खेल पूरे जिले में होता आ रहा है लेकिन इस कार्रवाई से अब हड़कंप मच गया है. 


सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया राज्यमंत्री द्वारा मिल में छापेमारी की गई थी छापेमारी के दौरान मिल में 39000 बोरों का चट्टा लगा था, जिसके दस्तावेज व मंडी शुल्क जमा किए जाने के कागज मौके पर मौजूद नहीं मिले. खाद्य वितरण अधिकारी जय सिंह की तरफ से मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और मिल को सीज कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर में जयंत चौधरी ने सीएम योगी को कहा 'छोटा मोगेंबो', आजम खान ने भी कसा तंज