(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit News: पीलीभीत में प्रसव के दौरान गई जच्चा-बच्चा की जान, आरोपी डॉक्टर दंपति फरार
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में एक बार फिर से लापरवाह स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते एक जच्चा और बच्चा दोनों की जान चली गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा
महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वहीं इस घटना के बाद डॉक्टर दंपति भी वहां से फरार हो गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी क्लीनिक अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. पुलिस आरोपी दंपति की तलाश में जुट गई है.
Uttarakhand Politics: 'बड़ा दिल दिखा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें प्रेमचंद अग्रवाल', भर्ती घोटाले पर हरक सिंह रावत की मांग
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश पी ने बताया थाना गजरौला क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में कल जच्चा-बच्चा की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी शिकायत के बाद जांच की गई तो जानकारी मिली हॉस्पिटल गलत तरीके से चल रहा था इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर हॉस्पिटल मालिक की तलाश की जा रही है
ये भी पढ़ें-