Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) में बरसात के बाद बदलते मौसम के बीच बुखार के प्रकोप के चलते शहर से सटे नौगवां पकड़िया नगर पंचायत में 6 लोगो की संदिग्ध मौत होने से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में 200 से अधिक सैम्पल करवा कर लोगों को साफ सफाई का ध्यान रखते हुए साफ जल पीने के लिए उपयोग में लाए जाने की हिदायत दी है. जिले में अबतक कुल 22 केस डेंगू पॉजिटिव मिले है. वहीं डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगाकर जांच करवाई जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीलीभीत के नौगवां पकड़िया इलाके में बीते करीब 15 दिनों से वायरल फीवर के प्रकोप के चलते एक के बाद एक लगभग 6 लोगो की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ आलोक शर्मा ने स्वयं इलाके में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा कर 200 से अधिक मरीजो के सैम्पलिंग करवाकर टेस्ट करवाए हैं. जिनमें से अब तक कोई भी डेंगू का पॉजिटिव केस नहीं मिला है. संदिग्ध मौतों को लेकर सीएमओ ने इलाके में मौत की वजह टाइफाइड और निचले इलाकों में लगे छोटे नलो से आने वाले गंदे पानी का सेवन बताया है. 


6 लोगों की हुई मौत
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते 15 दिनों से इलाके में वायरल फीवर चल रहा है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान और हताश है. डॉक्टरों की कोई ऐसी टीम नहीं आती है जो बेहतर इलाज दे सके. बुखार के सदमे से परेशान अब तक लगभग 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएमओ आलोक शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में बुखार से मौत की सूचना पर मैंने स्वयं जाकर घरो में जल जमाव न होने की सलाह दी है. साथ ही इलाके में बुखार से पीड़ितों के जांच सैम्पल लेकर टेस्ट करवाए गए हैं. दहशत की वजह से अब तक कुल 6 लोगो की मौत की खबर से लोग परेशान और दहशत में है.


यह भी पढ़ें:-


Assembly Elections 2022: चुनावी बॉन्ड और चंदे को लेकर मायावती का बड़ा दावा, इन आंकड़ों का हवाला देकर बीजेपी लगाया आरोप