Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में इन दिनों गौ तस्करों (Cow Smugglers) पर ताबड़तोड़ पुलिस (Police) की कार्रवाई जारी है. जिसके तहत जनवरी से अब तक 19 अपराधियों पर गैंगस्टर (Gangster Act) की कार्रवाई करने के साथ-साथ 101 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. साथ ही जिले के टॉप 20 में से 14 गोवंश तस्करों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क (Property Attached) की जा चुकी है. 


अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
पीलीभीत में इन दिनों पुलिस द्बारा अपराधियों पर ताबड़तोड़  कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने टॉप 20 गौवंश तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 101 शातिर अपराधियो को जेल भेजने के साथ उनकी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. वहीं एसएसपी ने सभी जिले के 14 थानों के थानाध्यक्षों को गैंगस्टर अपराधियों की लंबित चल रही विवेचाओ को पूर्ण कर चार्जशीट पेश करने के निर्देश जारी किए है.


UP News: स्वास्थ विभाग का गजब खेल! तेरहवीं के अगले दिन डॉक्टर का हुआ ट्रांसफर, जानें क्या है पूरा मामला


अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा कि जिले के अपराधियों पर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों की चार्जशीट पेश करने के आदेश दिए गए हैं तिक इन्हें सजा दिलाने की कार्रवाई को अमल में लाया जा सके हैं. दरअसल योगी सरकार 2.0 में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति का अपनाया है. यही वजह है कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों से गड़बड़ हुई व्यवस्था, अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया तलब तो सामने आई ये बात