Pilibhit News: पीलीभीत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
पीलीभीत पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रैक्टर-ट्राली सहित 18, 800 रुपये की नगदी और अवैध असलहा बरामद किया है.
UP News: यूपी के पीलीभीत पुलिस ने चोरी की वारदात करने के बाद भाग रहे अंतरराज्यीय गिरोह के पांच शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. पांचों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र की है. दरअसल, शनिवार की रात थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एसएचओ अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान रम्पुरा नत्थू तिराहे के पास पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आते लोग नजर आए. जिन पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.
पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान बरेली के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी राहुल कश्यप, अमन कश्यप, जितेंद्र कश्यप और थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बालपुर पट्टी निवासी नरेश और नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव घर गया निवासी मोहम्मद यूनुस के तौर पर हुई है. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोरी किया गया सामान अपने दोस्त यूनुस कबाड़ी के घर रखा करते थे. आरोपियों के पास से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्राली कृषि यंत्र सहित 18, 800 रुपये की नगदी और अवैध असलहा बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
आरोपियों को भेजा जा रहा है जेल
बीसलपुर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रम्पुरा तिराहा सड़क इलाके में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चुरा कर भाग रहे थे. आरोपी के पास से चोरी किया गए ट्रैक्टर ट्रॉली का सामान सहित 18, 800 की नकदी और अवैध असलाह बरामद किया गया है. पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख