Rakesh Tikait News: पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्रैक्टर (Tractor) ट्रॉली में सवारियां ढोने को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कानपुर (Kanpur) में हुए हादसे के बाद सरकार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली पर की जा रही कार्रवाई को किसानों का सीधे तौर पर उत्पीड़न बताया और सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सवाल किया कि जब ट्रेन या बस हादसा होता है तो क्या उन पर भी रोक लगाई जाती है. ट्रैक्टर गांवों के लोगों का आने-जाने का साधन है.
ट्रैक्टर ट्रॉली पर हो रही कार्रवाई पर टिकैत का बयान
राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर गांव और किसानों के आने-जाने का साधन है. ट्रेन, बस, बाइक से दुघर्टना हो रही है क्या बीजेपी वालों ने कभी उन्हें रोका है. ट्रैक्टर आंदोलन में चलेंगे, ये उसको रोकने की साजिश है. गन्ना भुगतान होगा नहीं, फसल आधे रेट में बिकेगी. हमारी किसान यूनियन सरकार के इस को लेकर विरोध करेगी. ट्रैक्टर किसानों का साधन है, किसान किससे जाएगा. ये किसानों को बर्बाद करने का तरीका है. किसानों के लेकर हो रही इस साजिश को लेकर हम सरकार को हम चिट्ठी लिखेंगे. किसान के खेतों में तार नहीं लगेंगे, सरकार पूरी तरह से किसानों का उत्पीड़न कर रही है. टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर चलेंगे जैसे पहले चलते थे.
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि लखीमपुर और कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली के हादसे में हुई मौतों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर को लेकर बड़ा फैसला लिया. जिसके बाद अब प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दस हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसके लिए रविवार से ही दस दिनों का विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-