Pilibhit Road Accident: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में आज सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में पिकअप सवार एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई, इनमें तीन मासूम बच्चे शामिल हैं और सात लोग घायल हो गए है. सूचना पर पहुंचे आला अधिकरियो व पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना थाना गजरौला क्षेत्र के NH 730 की है. 

 

ड्राइवर को नींद आने हुआ हादसा

खबर के मुताबिक सुबह के समय पिक अप सवार 17 लोग हरिद्वार से गजरौला होते हुए गोला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चालक को नींद आने से तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पेड़ से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में पिकअप सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने अस्पताल के लिए जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया. सात लोग घायल हैं, जिनको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मृतक 10 लोगों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देकर कारवाई में जुटी है. 


 

एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 2 वर्ष की खुशी पुत्री संजीव, 3 साल का आंनद पुत्र कृष्ण पाल, 14 साल का सुशांत पुत्र संजीव सहित लक्ष्मी देवी पत्नी संजीव, रचना 28 वर्ष पत्नी कृष्ण पाल, सरला 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 16 वर्षीय हर्ष, लालमन और चालक दिलशाद की मौत हो गई. वहीं पिक अप में सवार शीलम शुक्ला, संजीव, प्रवीण, प्रशांत, कृष्ण पाल, पूनम और रिशु गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

ये भी पढ़ें-