Pilibhit: धनतेरस पर पीलीभीत में दुकानदारों की 'चांदी', ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज के बावजूद किया 70 करोड़ का बिजनेस
पीलीभीत में धनतेरस पर दुकानों में रौनक देखने को मिली. दिवाली से पहले लोगों ने खूब खरीदारी की. ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में भी लोग बाजार जाकर खरीदारी करते नजर आए.
UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में धनतेरस के दिन बाजार सजे नजर आए. ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) के बढ़ते नेटवर्क के बावजूद भी जनपद में व्यापारियों ने करीब 70 करोड़ का कारोबार किया. धनतेरस पर सर्राफा व्यापार से लेकर बर्तनों और कपड़ों के बाजार में रौनक रही. कोरोना काल के बाद इस धनतेरस पर बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी.
हर तरह की दुकानों में रही रौनक
खाने-पीने के सामान से लेकर, सर्राफा व्यापार और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बाजार में तेजी नजर आई. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पूरे जनपद में 70 करोड़ का कारोबार हुआ है. वहीं दूसरी ओर कुम्हारों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई. पहले के 25 से 30 रुपये सैकड़ा दीए की जगह इस साल 50-200 रुपये प्रति सैकड़ा तक दीए बेटे गए. दिवाली पर छोटे-बड़े सभी दुकानदारों ने मुनाफा कमाया.
बाढ़ की त्रासदी झेल रहे किसानों की आवक रही कम
बढ़ती महंगाई के बीच भी बाजारों में रौनक देखी गई. अकेले सर्राफा बाजार में 30-35 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों में 20-25 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है. हालांकि बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. यही वजह है कि बाजार में किसानों की आवक कम देखी गई है. बाजार में चाइनीज आइटम मौजूद रहने के कारण कुम्हारों और मूर्तिकारों के बर्तन की बिक्री कम हुई. व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने बताया कि बाजार भले ही गुलजार रहा, लेकिन किसानों की फसल बर्बाद होने की वजह से उनकी आवक कम नजर आई. जिससे अनुमान के अनुसार व्यापार में उस तरह से लाभ नहीं हुआ जिसकी उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें -