UP News: अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी के आज यानी गुरुवार को बदले अंदाज में नजर आए. मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि आज मैं यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले एलान किया कि हम 2 साल में 10 लाख नई नौकरियां देंगे उसका मैं तहे दिल से समर्थन करता हूं और मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री को लेकर कही यह बात
वरुण गांधी ने कहा, "मैं आज सार्वजनिक रूप से पीएम के पास तक आप लोगों के माध्यम से अपनी आवाज बचाना चाहता हूं पहला यह सच है कि अगर 10 लाख नौकरियां 2 साल में मिलेंगी तो देश में बहुत सारे परिवार खड़े होंगे, लेकिन साथ-साथ मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे देश में सरकारी पद एक करोड़ से ज्यादा रिक्त पद इस समय भारत सरकार में खाली हैं. यह मैं नहीं कहता कि सरकार का अपना आंकड़ा कहता है. मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि इससे पहले की हम लोग 10 लाख नई नौकरियां बनाएं एक करोड़ पद जो खाली हैं यदि एक करोड़ खाली पद की ही भरपाई करें तो लगभग 5 से 10 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा. हम लोगों को यह एक करोड़ 60 लाख नौकरियां लगभग एक करोड़ के लिए सरकार की लगभग 70 से 75 हजार राज्य सरकार इसकी भरपाई के लिए हम लोगों को जगह जगह पर अपनी बात रखनी होगी."
रोजगार की लड़ाई में पिछड़ रहा हमारा देश
वरुण गांधी ने आगे कहा, "रोजगार की लड़ाई में कहीं ना कहीं हमारा देश पिछड़ता जा रहा है. हम लोग आज अपने राजनीतिक सफर को देखते हैं तो हम लोग इस बात को याद करते हैं कि कोई भी राजनीति में आया, वह शुरुआत में एक प्रश्न का उत्तर ढूंढता है कि आगे मेरा क्या होगा, लेकिन आज मैं आपको यह बताने के लिए आया हूं कि मेरे मन में कोई चिंता नहीं है कि मेरा क्या होगा. मेरे मन में यह चिंता है कि आपके बच्चों का क्या होगा. आने वाली पीढ़ी का क्या होगा. हमारे देश का भविष्य हम सब मिलकर के बनाएंगे. मुझसे पहले एक वक्ता ने बोल रहे थे कि वरुण गांधी एक बुलंद आवाज है मैं बस एक काम करता हूं ईमानदारी से जो आप लोग मेरी जिम्मेदारी तय करते हैं वह जिम्मेदारी का निर्वहन में करता हूं. आप लोग को एक चीज याद रखना चाहिए कि देश में हुकूमत किसी की भी हो देश की मालिक देश की जनता है."