Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार (Last Rites) को लेकर पत्नी और माता-पिता आमने सामने आ गए. मामला अलग-अलग धर्मों से जुड़ा है पत्नी चाहती थी कि पति का अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाज से हो और माता-पिता हिन्दू (Hindu) रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार करने पर अड़े थे. इस बात को लेकर पत्नी ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को किसी तरह सुलझाया और मृतक का अंतिम संस्कार करवाया.
अंतिम संस्कार को लेकर सुसरालवालों से भिड़ गई पत्नी
ये घटना थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कटरा की है. यहां रहने वाले 52 वर्षीय प्रमोद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान लखनऊ में प्रमोद का निधन हो गया. परिवार के लोग जब मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाए तो पत्नी सीमा ने ईसाई धर्म से उनका अंतिम संस्कार करने की बात कही. पत्नी ने दावा कि उन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था इसलिए ईसाई धर्म के अनुसार ही अंतिम संस्कार हो. वहीं मृतक के माता-पिता इसे लेकर कतई तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई घंटों तक खींचतान चलती रही.
पुलिस ने बातचीत कर सुलझाया मामला
मामला खिंचते देश पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की. पुलिस ने मृतक के पिता, चाचा और ताऊ से बात करने के बाद हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाया. परिवार का कहना है कि पैसों के लालच में आकर उनके बेटे प्रमोद और बहू सीमा ने ईसाई धर्म को अपना लिया था. इसलिए ही वो ईसाई धर्म से उसका अंतिम संस्कार करने की जिद कर रही थी.
वहीं दूसरी तरफ इस घटना से धर्म परिवर्तन को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. इलाके के लोग आसपास हो रहे धर्म परिवर्तन की घटनाओं से नाराज है. जिसे लेकर अब पुलिस की मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-