Moradabad Platform Ticket: देश में कोरोना महामारी की लहर कमजोर पड़ गई है. हालांकि तीसरी लहर की आशंका अभी भी बरकरार हैं. वहीं इन सबके बीच सरकार ने तमाम पाबंदियां हटाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत भी कम कर दी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेल मंडल के भी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं.
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दो साल बाद घटाई गई
बता दें कि कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने पर रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दो साल बाद 30 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दी है.
कोरोना महामारी के दौरान भीड़ कम करने के लिए बढ़ाई गई थी टिकट की कीमत
वहीं इस संबंध मे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गई थी. वहीं अब जब स्थिति सामान्य हो रही है तो हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए कर दी है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले जब से कम हुए हैं तब से प्लेटफॉर्म टिकट कम करने की मांग उठ रही थी. इसी को देखते हुए रेलवे ने टिकट सस्ते किए हैं.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद