UP News: जर्मनी में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को तोहफे में कन्नौज का इत्र भेंट कर कन्नौज के इत्र व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों में एक ऊर्जा उत्पन्न कर दी है. इत्र व्यवसायियों की मानें तो तीन तरह के अतर और बेला का तेल तोहफे के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पीएम मोदी ने दिया है. बताया जाता है कि दिए गए इत्र पूरे विश्व में सिर्फ कन्नौज में ही बनता है. इत्र व्यवसाई प्रांजल बताते हैं कि अतर मिट्टी अतर गुलाब अतर शमामा और बेला का तेल तोहफे में देने के लिए मंगाया गया था. यह चारों ही चीजें 10 10ml की शीशियों में पैक कर भेजी गई थीं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस पहल से कन्नौज के इत्र ब्यवसाय में एक बड़ी ऊर्जा का संचार होगा. आने वाले समय में यह इत्र ब्यापार और तेज गति पकड़ेगा.


व्यापारियों को मिलेगा लाभ
भारत सरकार की स्वायत्त संस्था सुगंध और सरस विभाग और एफएफडीसी के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम कन्नौज इत्र उद्योग के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. फ़्रांस जो अतर भेजे गए है वह सिर्फ कन्नौज में ही बनता है क्युकी फ़्रांस खुद इत्र ब्यवसाय के लिए जाना जाता है उन्होंने बताया कि एफएफडीसी में तैयार होने वाला गर्म मसाले का नेचुरल फ्लेवर भी उपहार में देने के लिए भेजा गया है अतर मिट्टी अतर गुलाब अतर शमामा पूरे विश्व में सिर्फ कन्नौज में ही बनता है इसे बनाने के लिए 5000 साल पुरानी डेग भबका विधि का इस्तेमाल किया जाता है.


UP Politics: अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तंज, पिछले चार चुनावों में हार को लेकर कही ये बड़ी बात


कन्नौज में हैं 300 इत्र के कारखाने
इत्र कारखानों की बाते करे तो कन्नौज में छोटे से बड़े 300 कारखाने है जिसमे अगरबत्ती उद्योग परफ्यूमरी उद्योग चंदन पाउडर उद्योग, शामिल है. इत्र कारोबारी की संख्या 17000 है और प्रति वर्ष 400 करोड़ रूपए का ब्यापार होता है. यहाँ फूलो की खेती 673 हेक्टयर के आसपास होती है करीब 50 हजार किसान 68 हजार मजदूर , 32 हजार कामगार जो प्राकृतिक तरीके से इत्र बनाते है और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1 लाख 25 हजार लोगो का इत्र ब्यापार से जुड़ाव है.


Jhansi News: किसान ने खेत में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में अधिकारियों के रिश्वत मांगने का किया जिक्र