Ganga Vilas Cruise: देश को आज यानी शुक्रवार को ‘गंगा विलास क्रूज’ (Ganga Vilas Cruise) के रूप में एक नई सौगात मिलने वाली है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविदास घाट के लिए रवाना हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी यानी आज 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी (Varanasi) में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ (MV ganga vilas cruise route) को हरी झंडी दिखाएंगे और एक ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज 32 विदेशी मेहमानों को लेकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो जाएगा.


एमपी 'गंगा विलास' क्रूज में 36 पर्यटकों की क्षमता और सभी सुविधाओं के साथ तीन डेक और बोर्ड पर 18 सुइट हैं. क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लाइब्रेरी समेत अन्य चीजें हैं. स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 31 यात्रियों का एक समूह क्रूज पर सवार हुआ है और जहाज के 40 चालक दल के सदस्यों के साथ यात्रा पर निकलेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ने यह सब संभव करके दिखाया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत गंगा विलास परियोजना भी अधिक प्रतिस्पर्धा को आमंत्रित करेगी और पर्यटन क्षेत्र के विकास में योगदान देगी.


कहां-कहां से गुजरेगा क्रूज
क्रूज वाराणसी में मशहूर 'गंगा आरती' से निकलेगा और यह बौद्ध धर्म की महान श्रद्धा के स्थान सारनाथ में रुकेगा. यह मायोंग को भी कवर करेगा, जो अपने तांत्रिक शिल्प के लिए जाना जाता है और माजुली, सबसे बड़ा नदी द्वीप और असम में वैष्णव संस्कृति का केंद्र है.  यात्री बिहार स्कूल ऑफ योगा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी जाएंगे, जिससे उन्हें आध्यात्मिकता और ज्ञान के मामले में समृद्ध भारतीय विरासत को समझने की अनुमति मिलेगी. यह क्रूज रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध बंगाल डेल्टा की खाड़ी में सुंदरबन के साथ-साथ एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से भी गुजरेगा.


यह भी पढ़ें:-
UP News: 'जोशीमठ में बड़ी त्रासदी के बावजूद नींद से नहीं जागी सरकार', अखिलेश यादव ने की उचित मुआवजे की मांग