गोंडा: जिले की थाना तरबगंज पुलिस ने फिंगर प्रिंट के जरिए फ्रॉड कर ‘’प्रधानमंत्री जनधन खाते’’ से अवैध रूप से पैसा निकालने वाले एक अन्तरजनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पैन कार्ड और 39 हजार 400 रूपये नगद बरामद किए हैं. फिहलाहल पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर लोगों के खाते से पैसे निकालता था आरोपी
गोंडा जिले के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना तरबगंज पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध शख्स सुसेला तिराहा पर रामगोपाल सिंह के ग्राहक सेवा केन्द्र पर मौजूद है. वह प्रधानमन्त्री जनधन खाते से अवैध रूप से कूट रचना करके अपने फिंगर प्रिन्ट का इस्तेमाल कर लोगों के खातो से पैसा निकासी का कार्य कर रहा है. इस सूचना पर तरबगंज पुलिस ने यादराम को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पैनकार्ड और 39400रूपये बरामद किए हैं. वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने प्रधानमंत्री जनधन खाते से धोखाधड़ी व कूट रचना करके खातों से पैसा निकालने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद