Auraiya Crime News: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह (Inter State Gang) के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही तीन ऐसे चोरों को भी गिरफ्तार किया है जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस (Bundelkhand Express) पर चल रहे काम के लिए रखे महंगे सामनों की चोरी करते थे. ये चोर पिछले कुछ दिनों से पुलिस (Auraiya Police) के लिए मुसीबत की वजह बने थे, लेकिन अब इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी चैन की सांस ली है. अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य अनोखे तरीके से व्यापरियों का भरोसा जीतकर उनसे लाखों का सामान पार कर लेते थे. 


व्यापारियों को निशाना बनाते थे बदमाश
दरअसल औरैया जिले में पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसको लेकर औरैया पुलिस के लिए ये सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई थी. अंतर्राज्यीय गिरोह के ठग व्यापारियों के साथ उनके विश्वास को जीतकर उनकी दुकान से सामान खरीदते और उन्हें लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाते थे. इन बदमाशों ने औरैया जनपद के अलावा भी आसपास कई जिलों में इसी तरह ठगी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इन शातिर चोरों ने अपने कारनामों से पुलिस के नाक में दम कर रखा था. पुलिस ने इस गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 


Uttrakhand News: तबादलों को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे में ठनी, सीएम धामी तक पहुंचा मामला 

इन शातिर चोरों के कब्जे से ठगी व चोरी की हुई 11 बैट्री, 4 इन्वर्टर, 200 लीटर सरसों का तेल, 255 लीटर रिफाइंड तेल, 5570 रुपये नगद, 1 टाटा नेक्सन गाड़ी, 1 वैगन आर गाड़ी को बरामद किया है. 


मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
बीते कई दिनों से व्यापारियों से जनपद में एक ऐसे गैंग के बारे जानकारी पुलिस को मिल रही थी जो दुकानों से इन्वर्टर, बैट्री व किराना को सामान को गाड़ी में पैक कराकर ठगी कर लेते थे. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद की एसओजी टीम व थानों की पुलिस टीमों को इस गैंंग पर कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया. मुखबिर की सूचना पर देईपुर हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से गैंग के 4 सदस्यों को भारी मात्रा में ठगी, चोरी और टप्पेबाजी किए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.


कई जनपदों में दे चुके हैं वारदातों को अंजाम


पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो सभी जनपद एटा व फिरोजाबाद के रहने वाले है. और कई सालों से इस तरह की ठगी करते आ रहे हैं. गैंग के मुख्य अभियुक्त सुशील यादव ने बताया कि पिछले गैंग के कुछ सदस्य इटावा में पकड़े गये थे जिसमें वो भी जेल गया था. जेल से छूटने के बाद पिछले 6 महीने में उसने नए सदस्यों के साथ गिरोह बनाया. इन 6 महीनों में  इन बदमाशों ने जनपद बुलंदशहर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी जैसे जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. 

इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 15000 का इनाम घोषित किया. वहीं दूसरी तरफ अछल्दा थाने में भी 3 चोरों को पकड़ा गया है जिनके पास से बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर चल रहे काम के लाए जाने वाले सामान भी बरामद हुए है. इन सभी को जेल भेज दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण का राहुल गांधी पर हमला, कहा- वो खुद को इस देश का राजकुमार समझते हैं