Firozabad Crime: हाईवे पर बहाने से गाड़ी रोककर बनाते थे अपना शिकार, पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को दबोचा
UP Crime News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो अपना गैंग बनाकर हाईवे पर गाड़ियों को रोकते थे और फिर उन्हें अपना शिकार बनाते थे
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल ये पांच लुटेरे खुद के वाहन खराब होने का बताकर अन्य वाहनों को रुकवा कर उनके साथ लूट करते थे. जिनके पास से 9 मोबाइल और एक सूटकेस, 2 तंमचे 315 बोर और 4 जिन्दा कारतूस, 315 बोर और विभिन्न घटनाओं में चोरी किए गए 14,600 रूपयों बरामद किए गए है,
क्या है पूरा मामला?
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद (Shikohabad) थाना पुलिस ने ऐसे ही 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो अपना गैंग बनाकर हाईवे पर अपने वाहनों को खड़ा कर लेते थे और निकलने वाले ट्रक कैंटर और अन्य वाहनों को रोककर उनसे कहते थे कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है उनकी मदद कर दीजिए, जैसे ही लोग मदद के लिए आते थे उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे.
इतना सामान हुआ बरामद
हाईवे पर लगातार इस तरह की घटनाओं की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी. तभी पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित की ओर पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 9 मोबाइल और एक सूटकेश, 2 तंमचे 315 बोर और 4 जिन्दा कारतूस, 315 बोर और विभिन्न घटनाओं में चोरी किए गए 14,600 रूपयों बरामद किए गए है,पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से हाईवे पर लूट की घटनाओं में अंकुश लगेगा. एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि हाईवे पर वाहनों को रोककर लूट करने वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह लुटेरे लोगो को गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर उनके ट्रक और कैंटर व अन्य वाहनों को रुकवा थे उनका मोबाइल चुरा लेते थे और उनके साथ लूट की घटना करते थे इनके पास से अवैध हथियार वह अन्य सामान व नकदी बरामद की गई है.
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया