Ghaziabad News: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं में चल रहा था फरार
पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाश थाना लोनी की चार लूट और दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क के 14 लाख की लूट समेत अन्य थानों से लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी भोजपुर में मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है. लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल ऐसे शातिर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, जो लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद थाना लोनी पुलिस ने 14 लाख की लूट में शामिल शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में एक शातिर वांछित हिस्ट्रीशीटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
बाइक सवार ने पुलिस पर की फायरिंग
लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया थाना लोनी पुलिस बंथला नहर के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार चिरोड़ी नहर की तरफ भागने लगा. पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने लगा.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
पुलिस ने पीछा कर नहर रोड पर सिखरानी गांव के पास बदमाश की घेराबंदी कर ली. खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें यह बदमाश घायल हो गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये अफसर का नाम का बदमाश थाना लोनी की चार लूट और दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क के 14 लाख की लूट समेत अन्य थानों से लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें