Gonda: अवैध संबंध से पीछा छुड़ाना चाहती थी भाभी, रची देवर की हत्या की साजिश, मारकर पेड़ पर लटकाया
Gonda News: पुलिस ने बताया कि मृतक सुशील कुमार से अपनी मौसेरी भाभी से अवैध संबंध थे. बदनाम की डर से महिला सुशील से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन सुशील उसे परेशान करता था.
![Gonda: अवैध संबंध से पीछा छुड़ाना चाहती थी भाभी, रची देवर की हत्या की साजिश, मारकर पेड़ पर लटकाया UP News Police arrested two people in the murder of a man in Gonda ann Gonda: अवैध संबंध से पीछा छुड़ाना चाहती थी भाभी, रची देवर की हत्या की साजिश, मारकर पेड़ पर लटकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/3047cb41079368b7644ffc9bebaf65c21668448700062371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda Crime: गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र में 10 नवंबर को हुई एक युवक की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या अवैध संबंधोंके चलते की गई थी. 10 नवंबर को थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले रामसमुझ के बाग में एक लड़के का शव मिला था. मृतक सुशील कुमार (Sushil Kumar) की मां कुसमा देवी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. लगभग एक महीने बाद पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.
मौसेरी भाभी ने देवर के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
पुलिस ने इस हत्याकांड से परदा उठाते हुए बताया कि मृतक सुशील कुमार से अपनी मौसेरी भाभी से अवैध संबंध थे. बदनाम की डर से महिला सुशील से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन सुशील उसे परेशान करता था. इसके बाद महिला, उसके देवर राम आशीष और उनके एक अन्य साथी ने सुशील की हत्या की साजिश रची और उसकी गला दवाकर हत्या कर दी. इस हत्या को आत्महत्या का नाम देने के लिए उन्होंने उसके शव को बाग में पेड़ से लटका दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल, एक आरोपी फरार
7 नवंबर को सुशील कश्यप लुधियाना से अपने गांव आया था और मेला देखने के बहाने घर से निकला था. 10 नवंबर को उसका शव एक बाग से बरामद हुआ था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 में मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.पकड़े गए दोनों आरोपी आशीष और आरोपी महिला थाना मोतीगंज के सहजौरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से एक मोबाइल और 1400 रुपए भी मिले हैं.वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)