Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी के दिशा-निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल नजीबाबाद क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरियों के मामले में 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर चोर के साथ 3 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से 8 लाख रुपये के चोरी किए गए सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस के हाथ लगे इस चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.


क्या है पूरा मामला
नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर 2021 को अज्ञात चोरों द्वारा आदर्श नगर कॉलोनी और आरसी पुरम कॉलोनी सहित चोरों ने कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए स्वाट टीम व पुलिस टीम को लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नजीबाबाद के आदर्श नगर तेल डिपो के निकट बने खंडर से चोरी का बंटवारा करने गए चोर अजहर वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस शातिर चोर के साथ 3 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है. पुलिस ने अजहर चोर की निशानदेही पर चांदी की पायल, चांदी का नजरिया, सोने के मंगलसूत्र, सोने की चेन सहित भारी मात्रा में सोने के जेवरात बरामद किए हैं.


पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शातिर चोर द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में चोरी की जा रही थी. पुलिस ने इस घटना में अजहर नाम के चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


UP News: अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP मुकुल गोयल, कहा- अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है अयोध्या


Uttarakhand Election 2022: चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मिले हरक सिंह रावत, जानिए किन सीटों से चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव