Bareilly News: बरेली में संघ के जिला प्रचारक को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटने और एनकाउंटर (Encounter) की धमकी देने के मामला सामने आया है. आरोप है कि 8 पुलिसकर्मियों ने संघ प्रचारक (RSS Pracharak) आर्येन्द्र को गाड़ी में डाला और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर गुंडों बदमाशों की तरह थर्ड डिग्री दी. इस घटना के बाद से ही संघ कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखने को मिला रहा है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों (Bareilly Police) के खिलाफ एफआईआर (FIR) और सस्पेंशन की मांग की है.
संघ प्रचारक की बुरी तरह पिटाई
खबर के मुताबिक आरएसएस के मथुरा के जिला प्रचारक आर्येंद्र अपनी मां को देखने के लिए बाइक जिला अस्पताल जा रहे थे. वो पिछले कई दिनों से तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है. तभी सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित करगैना पुलिस चौकी के पास उनके पास अस्पताल से डॉक्टर का फोन आ गया. वो बाइक पर ही मोबाइल से बात कर रहे थे, तभी चौकी पर तैनात दारोगा अंकित कुमार भी पीछे से आ गया. दरोगा ने कई बार हॉर्न दिया लेकिन आर्येंद्र उनके हॉर्न की आवाज सुन नही सके. बस इसी बात से दारोगा जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने आर्येंद को बाइक से उतारकर बदसलूकी की.
खबर के मुताबिक आरएसएस के मथुरा के जिला प्रचारक आर्येंद्र अपनी मां को देखने के लिए बाइक जिला अस्पताल जा रहे थे. वो पिछले कई दिनों से तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है. तभी सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित करगैना पुलिस चौकी के पास उनके पास अस्पताल से डॉक्टर का फोन आ गया. वो बाइक पर ही मोबाइल से बात कर रहे थे, तभी चौकी पर तैनात दारोगा अंकित कुमार भी पीछे से आ गया. दरोगा ने कई बार हॉर्न दिया लेकिन आर्येंद्र उनके हॉर्न की आवाज सुन नही सके. बस इसी बात से दारोगा जी का पारा चढ़ गया और उन्होंने आर्येंद को बाइक से उतारकर बदसलूकी की.
पुलिसवालों ने दी एनकाउंटर की धमकी
इसके बाद दारोगा ने अन्य पुलिसवालों को भी बुला लिया और फिर उसे गाड़ी में डालकर नेकपूर शुगर मिल की खंडहर में ले जाकर बेरहमी से मारा पीटा. आर्येंद्र का आरोप है की पुलिसकर्मी उन्हे ऐसे पीट रहे थे जैसे कि वो किसी आतंकवादी को पीटते हैं. यही नहीं पुलिसवालों ने उन्हे एनकाउंटर करने की भी धमकी दी. आर्येंद्र का कहना है की पुलिस की तानाशाही चल रही है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
घटना से संघ कार्यकर्ताओं में रोष
संघ प्रचारक के साथ हुई मारपीट मामले में बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर डीएम शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सर्किट हाउस में काफी देर तक संघ कार्यकर्ताओं, भाजपा के सांसद और विधायकों से बातचीत की. बंद कमरे में डीएम और एसएसपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप और विधायक डॉ रघुवेंद्र शर्मा से बातचीत करते रहे. वहीं इस घटना को लेकर संघ कार्यालय केशव कृपा भवन पर भी बड़ी संख्या में संघ और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े नेता पहुंच गए.
संघ प्रचारक के साथ हुई मारपीट मामले में बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर डीएम शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सर्किट हाउस में काफी देर तक संघ कार्यकर्ताओं, भाजपा के सांसद और विधायकों से बातचीत की. बंद कमरे में डीएम और एसएसपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप और विधायक डॉ रघुवेंद्र शर्मा से बातचीत करते रहे. वहीं इस घटना को लेकर संघ कार्यालय केशव कृपा भवन पर भी बड़ी संख्या में संघ और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े नेता पहुंच गए.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
इस बारे में जब एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से बात की गई तो वो भी गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई तहरीर नहीं आई हैं. तहरीर में जो भी आरोप लगाए जाएंगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन इस घटना के बाद से संघ कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-