Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक थाने में बाइक चोरी होने से हड़कंप मच गया. अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे यहां बाइक चोरी की घटना तो एक साधारण की बात है. इसमें ऐसा क्या हो गया कि हड़कंप मच गया. तो बात ये कि ये कोई आम बाइक नहीं थी. चोरों ने पुलिस की रोजाना पेट्रोलिंग करने वाली चीता बाइक पर ही हाथ साफ कर लिया था. पुलिस थाने के सामने से पुलिस की गाड़ी चोरी हो गई.
चोरों ने पुलिस की गाड़ी पर किया हाथ साफ
दरअसल ये मामला गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर चौकी का है जहां, पेट्रोलिंग करने वाली चीता बाइक चोरी हो गई. इस खबर से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन फानन में बाइक को ढूंढने के लिए पुलिस ने अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बाइक नहीं मिली, जिसके बाद थाना लिंक रोड में अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया.
Pilibhit में बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में काटा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला?
चंद घंटों में बरामद कर ली बाइक
जैसे ही ये मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस काम पर लग गई और कुछ ही घंटों में पुलिस ने इस बाइक को बरामद कर लिया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर पुलिस की सरकारी गाड़ी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा. यही नहीं जब सरकारी गाड़ी चोरी हुई तो पुलिस ने पूरा जोर लगाकर कुछ ही घंटों में उसे बरामद कर लिया लेकिन आज भी गाजियाबाद में गाड़ी चोरी के सैकड़ों मामले दर्ज है जिनका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें-