Etah News: तंबाकू व्यापारी के यहां हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
UP News: 7 नवंबर को इलाके के एक बड़े तंबाकू व्यापारी गजेंद्रर सिंह के यहां करोड़ों रुपए की चोरी हुई थी. अपने साथी के साथ चोरी करने वाला व्यापारी के यहां बिजली का काम करता था.
Etah Crime: एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र (Rampur police station) में 7 दिन पूर्व यानी 21 नवंबर को हुई करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने हीरे, सोने और चांदी के आभूषणों सहित चोरी में इस्तेमाल होने वाले कटर को भी बरामद कर लिया है. 7 नवंबर को इलाके के एक बड़े तंबाकू व्यापारी (Tobacco Dealer) गजेंद्रर सिंह के यहां करोड़ों रुपए की चोरी हुई थी. इस चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ा चेलेंज माना जा रहा था. घटना वाले दिन ही एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह (Uday Shankar Singh) ने अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था. डॉग स्क्वायड, सर्विलांस और फिंगर प्रिंट की टीम ने घटना स्थल से सबूत एकत्रित किए थे.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गईं थी पुलिस की 5 टीमें
इस चोरी की घटना के खुलासे के लिये एसएसपी ने पुलिस की पांच टीमों का गठन किया था. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस घटना में कई करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी. परंतु इस पूरी रकम का खुलासा करने पर इनकम टैक्स और अन्य विभागों द्वारा आय के श्रोतों की जानकारी उपलब्ध करवाने और नंबर एक में इस मूल्य को दिखाने में आने वाली कठिनाइयों के चलते चोरी की गई पूरी रकम दिखाई ही नहीं गई थी.
घर में काम करने वाला ही निकला चोर
चोरी के खुलासा के दौरान होने जब एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वादी द्वारा जो आभूषण और कैश की रकम बताई गयी थी पुलिस उसी को लेकर चल रही है. बरामद किए गए आभूषणों की कीमत ज्यादा भी हो सकती है. पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा हुए दो अभियुक्त मुनेंद्र सक्सेना और गौरव भारद्वाज को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है. वादी के घर काम करने वाले बिजली मिस्त्री मुनेंद्र सक्सेना ने अपने एक साथी गौरव भारद्वाज के साथ मिलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था.
पंचायत घर में छिपा दिया था सारा माल
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने चोरी की इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही सरकारी पंचायत घर से इस चोरी के आभूषणों और कैश की शत प्रतिशत बरामदगी हुई है. उन्होंने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शत प्रतिशत चोरी हुए आभूषणों और कैश की बरामदगी करने पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी जरूर लगवाएं ताकि इस तरह की घटना होने पर खुलासा करने में मदद मिल सके. इस पूरी घटना से यह तथ्य सामने आया है कि अभियुक्त मुनेंद्र बिजली मिस्त्री का काम वादी अभिषेक सिंह के घर पर करता था जिससे उसका वादी के घर आना जाना लगा रहता था.
विश्वासपात्र बनकर डाला घर में डाका
धीरे-धीरे वह परिवार का विश्वासपात्र हो गया जिससे व्यापारी अभिषेक के घर वाले उसके सामने भी पैसों का लेनदेन कर लिया करते थेय. इस तरह से आरोपी को पूरी जानकारी हो चुकी थी कि उनके रुपए-पैसे जेवरात कहां रखे जाते हैं. इतने रुपए और जेवरात देखकर उसकी नीयत खराब हो गई. एक दिन जब परिवार ग्वालियर गया हुआ था तो मुनेंद्र ने अपने एक साथी के साथ कटर के प्रयोग से घर का ताला काटकर और तिजोरी तोड़कर रुपए और कीमती आभूषण चुरा लिये. इन आभूषणों को उसने घर के सामने बने सरकारी पंचायत घर में छिपा दिया. हालांकि पुलिस का कड़ा पहरा होने के कारण वह उस चोरी के माल को कहीं और नहीं ले जा सके. आज पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के सारे माल को बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: