UP News: बरेली पुलिस ने लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के आरोपी अकलीम बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. अकलीम ने एक हिंदू युवती का रेप कर उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली थी और फिर उसे ब्लैकमेल करके उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया था. आरोप है कि युवती को बीफ भी खिलाया था और अजमेर में भीख मंगवाई थी. 


क्या कहा एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने?
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि अकलीम के खिलाफ शाही थाने में आईपीसी की धारा 376-डी, 384, 366, 342, 328, 506, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध 3, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध 5(1) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. अकलीम के साथ उसके भाई और बहन विशाल कुरैशी, सदल कुरैशी, गजाला, तरजुम, शाहिन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है.


युवती ने बताई आपबीती
16 महीने बाद जिहादियों के चंगुल से छूटकर आई युवती ने बताया कि उसे प्रयागराज, आगरा, अजमेर और बिहार के किशनगढ़ में रखा गया. इस दौरान उसे जबरन बीफ खिलाया गया और उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया. इसके अलावा पीड़िता से जबरन नमाज पढ़वाई गई. इतना ही नहीं जिस युवक ने युवती को धोखा देकर शादी की उसके भाइयों ने उसके साथ हैवानियत की और उसके साथ 16 महीनों तक बारी बारी से रेप किया.


युवती का आरोप है उसे नशीला इंजेक्शन लगाया जाता था. बहुत मारा पीटा जाता था. खाने पीने को भी नहीं दिया जाता था. महिला ने प्रयागराज की एक महिला मुस्लिम वकील पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया की इस महिला वकील ने उसे जबरन गाय का मांस खिलाया था.


युवती चलाती थी ब्यूटी पार्लर?
युवती ने बताया कि मैं शाही कस्बे में ब्यूटीपार्लर चलाती थी. तभी गजाला, तरजुम और शाहीन मेरे ब्यूटीपार्लर पर आती थी. जिन्होंने धीरे-धीरे मेरे साथ गहरी मित्रता कर ली और मेरे घर आना-जाना और मुझे अपने घर ले जाना शुरू कर दिया. इस दौरान तीनों ने मेरी मुलाकात अफलीम उर्फ बोनी कुरेशी से करवायी और उसकी तारीफों के पुल बांधकर मुझे जबरन उससे बात करने लिए दबाव बनाती थीं. ये कहती थी कि अकलीम तुम्हें बहुत प्यार करता है. मैंने उक्त सभी का विरोध किया तो सभी मिलकर एक दिन मुझे मित्रता के बहाने अपने घर ले गयी और जबरन अकलीम के साथ एक कमरे में बंद कर दिया.


उस दौरान अकलीम ने मेरे साथ अपने घर में जबरन बलात्कार किया और तीनों लड़कियों ने मिलकर मेरी बलात्कार दौरान अश्लील वीडियो बना ली. जिसके बाद सभी मुझे ब्लैकमेल करते थे. मेरे माता-पिता और भाइयों द्वारा मेरे शादी के लिए लाखों के सोने का जेवर दो अंगूठी, एक चैन, एक जोडी झाले, चार चूडी, एक गले का हार खरीदा था. जिसकी पहले से उन तीनों लड़कियों को जानकारी थी. जिन्होने मेरे बलात्कार के बाद वीडियो क्लिप बनाकर मुझे डराया धमकाया और कहा कि अगर तुम अकलीम के साथ निकाह नहीं करोगी तो हम इसे इंटरनेट पर वायरल कर देंगे. 


युवती ने बताया की धमकी देते हुए चारों ने 10 अगस्त 2021 को मेरी इच्छा के विरूद्ध मुझे डरा-धमाकर और सोने के जेवरात और नकद रकम डेढ लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा. डर के कारण मैं अपने घर से पैसा और जेवर लेकर चारों को देने उनके घर पहुंची. वहां मौजूद चारों ने मुझे अपने साथ चलने के लिए कहा, मैंने साथ जाने के लिए मना किया तो जबरन मुझे नशा सुंघा कर बेहोशी की हालत में अपहरण किया और कार से ले गए.


23 नवंबर को चंगुल से हुई मुक्त


इसके साथ ही पीड़िता ने बताया कि निकाहनामे और धर्म परिवर्तन के कागजात तैयार करवाकर मुझसे दबाव में हस्ताक्षर करवाए गए. मुझ पर तरह-तरह की धमकियां और पूरे परिवार को जान से मरवा देने की धमकी देकर अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया. जिसके बाद से सभी मुझे बिहार के किशनगंज में बंधक बनाकर 24 घंटे निगरानी में रखे हुए थे. किशनगंज में विशाल कुरैशी और शादाल कुरैशी भी लगभग दो माह पहले पहुंचे और मुझे सभी लोग मिलकर आगरा ले आए. जहां लाकर सभी ने मुझे आगरा के अज्ञात मोहल्ले और मकान में रखा और मेरे साथ अमानवीय व्यवहार कर मारपीट करते थे. आगरा में अकलीम, विशाल कुरैशी और शादाल ने आपस में एक राय होकर लगातार दो माह से बारी-बारी से मेरे साथ बलात्कार कर रहे थे. 23 नवंबर 2022 को मैं बमुश्किल मौका पाकर किसी के सहयोग से आगरा से जान बचाकर निकलकर आई और अपने भाईयों के पास पहुंची.


UP By-Election: रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव के परिणाम का क्या होगा असर, अखिलेश यादव के कितनी जरूरी है जीत?