यूपी में दरिंदों से खाकी ही नहीं महफूज! करवाचौथ मनाने जा रही कॉन्सटेबल से रेप
Kanpur News: महिला का ससुराल कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पड़ता है. महिला जब देर शाम ट्रेन से उतरी तो कुछ दूर पैदा ही चल पड़ी.
![यूपी में दरिंदों से खाकी ही नहीं महफूज! करवाचौथ मनाने जा रही कॉन्सटेबल से रेप UP news police is not safe from eve teasers Constable going to celebrate Karvachauth was raped ann यूपी में दरिंदों से खाकी ही नहीं महफूज! करवाचौथ मनाने जा रही कॉन्सटेबल से रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/5a6e5032ed0c20ce5a0589db144c63561729493364764369_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली खाकी या तो फेल साबित हो रही है या फिर अपराधियों के ज़हन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. लगातार बढ़ते अपराध पुलिस को अपराधियों के आगे बौना साबित कर रहे हैं.करवा चौथ के दिन एक महिला पुलिस कर्मी के साथ एक दरिंदे ने हैवानियत की हदें पार कर दी. जबरन पहले महिला पुलिस कर्मी के साथ रेप किया और विरोध करने पर महिला पुलिस कर्मी को बुरी तरह पीटा. महिला पुलिस कर्मी करवा चौथ के व्रत और पूजन के लिए छुट्टी लेकर कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में घर आ रही थी.
जिस पुलिस पर जनता अपनी हिफाज़त का भरोसा जताती है वो खाकी भी अब महफूज नहीं है. आपराधिक मानसिकता और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक महिला पुलिस कर्मी के साथ ही दरिंदगी कर बैठा दरअसल अयोध्या में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर कानपुर अपने ससुराल करवा चौथ त्योहार को मनाने के लिए आ रही थी.
महिला का ससुराल कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पड़ता है. महिला जब देर शाम ट्रेन से उतरी तो कुछ दूर पैदा ही चल पड़ी. बिना वर्दी के सिविल कपड़ों में आ रहr महिला को सुनसान क्षेत्र में देख एक दरिंदे की नजर खराब हुई उसने महिला पुलिस कर्मी को जबरन बदनीयती के इरादे से खींचा और खेतों में लेजाकर उसके साथ रेप किया.
महिला पुलिस कर्मी ने दरिंदे का विरोध किया उसके चेहरे पर अपने नाखूनों से कई वार किए यहां तक कि उसकी एक उंगली को अपने दांतों से चबा लिए और जोर जोर से शोर भी मचाया लेकिन दरिंदे ने महिला के साथ जबरन रेप किया और फिर भीड़ के इकट्ठा होने के डर से मौके से भाग निकला.
महिला पुलिस कर्मी फटे हुए कपड़ों के साथ खेतों में थी ग्रामीण शोर सुन उसकी मदद की महिला को सुरक्षित स्थान पर ले गई और पुलिस को सूचना भी दी. जिसके बाद महिला की आपबीती पर पुलिस हरकत में आई और आनन फानन आरोपी की तलाश शुरू कर दी. महिला आरोपी की पहचान नहीं बता सकी लेकिन उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि जबरदस्ती के दौरान उसने आरोपी के चेहरे पर अपने नाखूनों ने नोचा था और आरोपी के हांथ की एक उंगली को दांतों से काटा भी था जिसके चलते पुलिस एक्टिव हुई और महिला के साथ रेप की घटना में अपनी इजात बचाने में लग गई. कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले में एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी शख्स को महिला पुलिस कर्मी के बताये हुए हुलिए और उसके दांतों के काटने से हुई जख्मी उंगली के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया शख्स धर्मेंद्र नजदीक ही गांव का बताया गया है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला पुलिस कर्मी को मेडिकल के लिए स्वस्थ केंद्र भेजा गया है जहां उसका उपचार कराया जा रहा है.
कानपुर में महिला पुलिसकर्मी के साथ रेप जैसी घटना पुलिस की.मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिस पुलिस की मुस्तैदी में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं और एक महिला पुलिस कर्मी के साथ ऐसी दरिंदगी की घटना होती है वहां आम जनता की हिफाजत कितनी है ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)