UP News: एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट्स से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. जब एलन मस्क अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से कुछ ट्वीट करते हैं तो उनके ट्वीट्स पर काफी अधिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हो रहा है. एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने भी इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है.


यूपी पुलिस का ट्वीट हो रहा वायरल
दरअसल, एलन मस्क ने अपने ट्वीट कर लिखा था कि वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा? इसके बाद यूपी पुलिस ने एक अलग अंदाज में ट्वीट किया, जिससे यूपी पुलिस का यह ट्वीट वायरल हो गया. यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'वेट अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या यह काम माना जाएगा?' इसके बाद यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. साथ ही लिखा था, 'हां, यह माना जाएगा.' जिसके चलते यूपी पुलिस का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.




यूजर ने दिया ये जवाब
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि वो अपने ट्विटर हैंडल से कुछ न कुछ ट्वीट करते हैं. ऐसा ही कुछ उस वक्त देखने को मिला जब एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो यह काम में गिना जाएगा? इसके बाद अलग-अलग यूजर्स ने मस्क के इस ट्वीट का रिप्लाई किया.'जो' नाम की यूजर ने ट्वीट के रिप्लाय में लिखा कि यह निर्भर करता है कि आप क्या काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-


बारिश का पानी बचाने की अनोखी मुहिम, इस शख्स के संकल्प से 7 महीने में खोदे गए 3,500 गड्ढे