Ghazipur News: गाजीपुर में पुलिस ने शानदार काम करते हुए 24 घंटे के भीतर किडनैपिंग के मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले ने पुलिस के भी चरित्र की पोल खोल दी है. दरअसल, गाजीपुर (Ghazipur) जनपद के सैदपुर थानान्तर्गत अपहरण के एक मामले को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि किडनैपिंग के इस मामले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था जिसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया किडनैपिंग का मामला
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास चंदौली निवासी मेघ श्याम सिंह अपनी बेटी को गाजीपुर के ओड़िहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आए थे. जब वह वापस जा रहे थे तब सैदपुर से चंदौली को जोड़ने वाली रामकरण सेतु पर करीब 100 मीटर के आसपास पहुंचे थे सभी बोलेरो में सवार अपहरणकर्ता उनके बाइक को धक्का मार कर गिरा दिया और फिर उन्हें बोलेरो में लेकर चले गए. इस दौरान अपहरणकर्ता उनकी गाड़ी भी लेकर चले गए.
अपहरण के बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की. इस बात की जानकारी चंदौली पुलिस ने गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को दी इसके बादएक टीम का गठन कर मामले पर जांच शुरू हुई. करीब 8 से 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण के मामले में शामिल पुलिसकर्मी संत कबीर नगर में तैनात है और उन्हें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी इस दौरान उन्होंने अपनी पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम देने का एलान किया.
यह भी पढ़ें:
UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा
Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत