UP News: यूपी के प्रतापगढ़ में अदालत के आदेश के बाद 12 करोड़ की शराब को नष्ट कर दिया गया. दरअसल, अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई. इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, आबकारी इंस्पेक्टर और फूड इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि साल 2021 में 2 अप्रैल को आईजी कवींद्र प्रताप की अगुआई में हथिगवां थाने के नौबस्ता में 12 करोड़ की शराब बरामद की गई थी. इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण, रैपर, शीशी, ढक्कन पैकिंग मशीन, बारकोड और OP केमिकल से भरे ड्रम बरामद किए गए थे.
फैक्ट्री मालिक है राजा भैया का करीबी
पुलिस ने 12 करोड़ के शराब के अलावा 174 अल्कोहल से भरे हुए ड्रम, 48 खाली ड्रम, 138 पेटी अवैध शराब, खुले डर्मो में 989 लीटर शराब, 3050 गत्ते, 99800 खाली शीशियां, एक लाख 30 हजार ढक्कन, दो मिक्सर, 8 पैकिंग मशीन, 1 लाख 33 हजार बारकोड, 1 लाख 25 हजार रैपर, 3 बोतल एसेंस, 2 हजार लीटर की सात टंकियों के अलावा अन्य सामान को नष्ट किया गया. हथिगवां थाने में चल रही यह फैक्ट्री गुड्डू सिंह एंड कंपनी की थी. जिसका पार्टनर नकली शराब का मास्टरमाइंड सुधाकर सिंह था. यह दोनों राजा भैया के करीबी बताए जाते हैं.
दरोगा और सिपाही को किया गया निलंबित
इस कार्रवाई के दौरान एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने मौके पर ही बीट दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया. वहीं पूर्व थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी की विभागीय जांच में संलिप्तता प्रमाणित होने के बाद बर्खास्त कर दिया. इतना ही नहीं तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी फिलहाल निलंबित है और विभागीय जांच का सामना कर रहे हैं. बता दें कि गुड्डू सिंह कुंडा के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" का करीबी है और पहली बार सीओ जियाउल हक हत्याकांड में गुड्डू का नाम सुर्खियों में आया था हालांकि सीबीआई ने राजा भैया के साथ ही उसे भी क्लीन चिट दे दी थी.
क्या कहा एसपी सतपाल एंटिल ने?
एसपी सतपाल एंटिल ने बताया कि साल 2021 में पंचायत चुनाव से पहले 12 करोड़ की शराब और यंत्र के साथ एक अवैध रुप से संचालित फैक्ट्री बरामद हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया था. उनकी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति की कुर्की भी स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई थी. उन्होंने आगे बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद एक कमेटी के द्वारा उस शराब को नष्ट किया गया है. जितने भी इक्यूपमेंट्स थे उनको भी नष्ट किया गया है. इसमें 34 हजार 800 लीटर स्प्रिट और करीब 2200 लीटर शराब, करीब 1 लाख शराब की खाली बोतल, लाखों की संख्या में रैपर और बॉटलिंग मशीन थीं. कमेटी के समक्ष इन सबको नष्ट किया गया है. इस दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मौजूद थी.