Pratapgarh News: अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, एक को लगी गोली, जमकर मचा बवाल
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक शख्स पर करीब आधा दर्जन असलहों से लैस लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
![Pratapgarh News: अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, एक को लगी गोली, जमकर मचा बवाल up news pratapgarh a youth shot firing, ruckus in the village ann Pratapgarh News: अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, एक को लगी गोली, जमकर मचा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/af20028575282e0e7639b295d9d906ca1662098830296275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक शख्स पर करीब आधा दर्जन असलहों से लैस लोगों ने हमला कर दिया. इन्होंने पहले उसके साथ गाली-गलौज की और फिर उसपर फायर (Firing) कर दिया. जान बचाने के लिए ये शख्स घर की ओर भागा तो बदमाशों ने भी इसका पीछा किया और उसके घर पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की, गोलियों की आवाज और शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग गए. जिसके बाद गांववालों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों को दो मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया. इस हमले में पीड़ित बृजेश तिवारी के पैर में गोली लगी है.
तहरीर में पीड़ित ने बताई पूरी कहानी
ये घटना प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके में वीरसिंहपुर गांव की है. पीड़ित बृजेन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को दिन में 3 बजे उसके घर पर तीन बाइकों से आधा दर्जन लोग अवैध असलहों से लैस होकर आ धमके, आरोपियों में पड़ोसी गांव बीजूमऊ का अभिषेक मिश्र और उसके साथ मनीष ओझा, शिवम मिश्र, दिनेशमणि तिवारी, वीरेन्द्र शामिल हैं. इन लोगों ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद अभिषेक मिश्र ने उनपर फायर कर दिया. ये गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद वो अपनी जान बचाने के लिए घर की ओर भागे. हमलावरों ने भी उनका पीछा किया लेकिन बृजेश ने घर का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
इसके बाद आरोपियों ने असलहों से उनके घर पर कई फायर किए और दहशत का माहौल बनाया. इस बीच फायरिंग तथा शोर शराबा सुनकर गांव के लोग भी एकत्रित हो गये, जिसके बाद आरोपी अपनी दो बाइक वहीं पर छोड़कर भाग गए. गुस्साएं ग्रामीणों ने इन बाइक को आग के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बवाल की सूचना मिलते हैं लालगंज पुलिस थाने में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन में सीओ के साथ अतिरिक्त सीओ और लालगंज व संग्रामगढ़ थाने की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद घायल बृजेन्द्र तिवारी को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को एक भी आरोपी नही मिल सका, जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी पक्ष के एक शख्त को हिरासत में कोतवाली लाई है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है.
बता दें अभी पिछले रविवार को ही लालगंज कोतवाली के पूरे इच्छाराम गांव मे भी जमकर ईंट पत्थर चलने के साथ फायरिंग की घटना घटित हुई थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)