Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, दोनों के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, एक घायल
Pratapgarh Accident: पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ में हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हुई थी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में मंगलवार सुबह दो मोटर साइकिलों के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर (Accident) हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया. इन दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया. वहीं घायल शख्स को अस्पताल भेजा गया है.
ये दर्दनाक हादसा प्रतापगढ़ में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुढौरा में हादसा हुआ. खबर के मुताबिक हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही, दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो लोगों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां एक और घायल की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने के बाद एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस हादसे में शिकार लोगों की शिनाख्त में जुट गई है.
मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच के लिए एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बुढौरा में दो मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई है, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, एक का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवकों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में लग गई है.