Pratapgarh News: चलती ट्रेन में बिगड़ी चालक की तबीयत, फिर हो गई मौत, जानें- क्या है मामला?
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की चलती ट्रेन में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है.
![Pratapgarh News: चलती ट्रेन में बिगड़ी चालक की तबीयत, फिर हो गई मौत, जानें- क्या है मामला? up news pratapgarh Intercity Express driver dies due to heart attack in moving train Pratapgarh News: चलती ट्रेन में बिगड़ी चालक की तबीयत, फिर हो गई मौत, जानें- क्या है मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/09920a2a7d535e7a6b8a0d1f5c57e8d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से कानपुर (Kanpur) जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Intercity Express Train) के लोको पायलट की शुक्रवार को चलती ट्रेन में ही तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. लोको पायलट का नाम हरीशचंद्र शर्मा था. इंटरसिटी ट्रेन को कानपुर ले जा रहे थे, तभी बीच में उनकी तबीयत खराब हो गई.
चलती ट्रेन में लोको पायलट की तबीयत खराब
गौरीगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रवीण सिंह ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के परशुरामपुर चिलबिला निवासी लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा (46) कल सुबह इंटरसिटी ट्रेन को लेकर कानपुर जा रहे थे. तभी अचानक फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर हॉल्ट के पास उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्होंने बताया कि हरीशचंद्र की तबीयत खराब होते ही सहायक लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर एंबुलेंस को बुलाया. इसके बाद उन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का अनुमान है कि संभवत: हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद ट्रेन कासिमपुर हॉल्ट पर काफी देर तक खड़ी रही और प्रतापगढ़ से दूसरे चालक के आने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. फुर्सतगंज के थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)