Pratapgarh News: सपा विधायक आरके वर्मा समेत 50 पर मुकदमा दर्ज, दीवार को धक्का देकर गिराने का मामला
सपा विधायक आरके वर्मा पर सार्वजनिक संपत्ती को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
UP News: प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा को भारी पड़ गया. रानीगंज विधानसभा के शिवसत में साल 2017 में शुरू हुआ निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका. इसी निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया मटेरियल के इस्तेमाल की जानकारी पर पहुचे थे. जहां नींव पर चलने पर ईंटे उखड़ने लगी तो दीवार को हाथ से धकेल कर चेक करने लगे ये दीवारें भरभरा कर गिर गई. इस मामले में विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कंधई थाने में उस समय दर्ज किया गया बता दें कि कंधई इलाके में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था और मुख्यमंत्री के जाने के बाद शाम 5 बजकर 7 मिनट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के पर किया गया मामला दर्ज
सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया निर्माण का मीडिया मीडिया कर्मियों के सामने विधायक ने नमूना दिखाया था और एक हाथ से धकेलने से भरभरा कर दीवार गिर गई थी.
क्या कहा विधायक ने?
मुकदमा दर्ज होने के बाद लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आर के वर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कोई भी विकास कार्य जनता के ही पैसों से किया जाता है और मैं जनप्रतिनिधि हूं इस नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि विकास कार्य को चेक करू ताकि पता चल सके कि जनता के पैसों का सदुपयोग हो रहा है. इस भवन में इस्तेमाल हो रहे मटेरियल को जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद सड़क से संसद तक भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ूंगा.