UP News: प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा को भारी पड़ गया. रानीगंज विधानसभा के शिवसत में साल 2017 में शुरू हुआ निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका. इसी निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया मटेरियल के इस्तेमाल की जानकारी पर पहुचे थे. जहां नींव पर चलने पर ईंटे उखड़ने लगी तो दीवार को हाथ से धकेल कर चेक करने लगे ये दीवारें भरभरा कर गिर गई. इस मामले में विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कंधई थाने में उस समय दर्ज किया गया बता दें कि कंधई इलाके में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था और मुख्यमंत्री के जाने के बाद शाम 5 बजकर 7 मिनट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.


सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के पर किया गया मामला दर्ज
सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया निर्माण का मीडिया मीडिया कर्मियों के सामने विधायक ने नमूना दिखाया था और एक हाथ से धकेलने से भरभरा कर दीवार गिर गई थी.


Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश


क्या कहा विधायक ने?
मुकदमा दर्ज होने के बाद लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आर के वर्मा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कोई भी विकास कार्य जनता के ही पैसों से किया जाता है और मैं जनप्रतिनिधि हूं इस नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि विकास कार्य को चेक करू ताकि पता चल सके कि जनता के पैसों का सदुपयोग हो रहा है. इस भवन में इस्तेमाल हो रहे मटेरियल को जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद सड़क से संसद तक भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ूंगा.


Rampur Bypoll Result: आजम के गढ़ में खिला कमल, जानें रामपुर लोकसभा सीट पर जीतने वाले कौन हैं घनश्याम लोधी