Amethi News: शराब माफिया राजू सिंह पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को किया कुर्क
प्रतापगढ़ के डीएम राकेश मिश्रा के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक शराब माफिया के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है. मकान की कीमत 1 करोड़ 45 लाख 49 हजार रुपए है.
UP News: प्रतापगढ़ के शराब माफिया भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह पर अमेठी डीएम राकेश मिश्र ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के किठावर बाजार में स्थित भीमसेन सिंह के एक करोड़ 45 लाख 49 हजार रुपए कीमत के तीन मंजिले मकान को प्रशासन ने कुर्क किया है. एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी और प्रतापगढ़ जिले के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बेशकीमती मकान को प्रसाशन ने कुर्क किया गया है.
मकान की कीमत है एक करोड़ से अधिक
दरअसल, एक साल पहले अमेठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. जिसमें प्रतापगढ़ के किठावर बाजार स्थित शराब माफिया भीमसेन उर्फ राजू सिंह के ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. जिस पर आज डीएम राकेश मिश्र ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुर्क करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर मौके पर पहुंची अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी और प्रतापगढ़ के एसडीएम सीओ और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में किठावर बाजार में स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है. किठावर बाजार के गाटा संख्या 888 में 0.211 हेक्टेयर में बने तीन मंजिला मकान की कीमत 1 करोड़ 45 लाख 49 हजार रुपए है.
Jhansi News: किसान ने खेत में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में अधिकारियों के रिश्वत मांगने का किया जिक्र
अमेठी एसडीएम ने क्या कहा?
वहीं पूरी कार्रवाई को लेकर अमेठी एसडीएम ने कहा कि डीएम के निर्देश पर भीमसेन सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमे किठावर बाजार में स्थित तीन मंजिला मकान जिसकी कीमत एक करोड़ 45 लाख 49 हजार रुपए है उस पर कुर्की की कार्रवाई की गई है साथ ही पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है.