Pratapgarh: कार लूटने के लिए की गई थी लखनऊ के ओला कैब चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Pratapgarh Crime News: पुलिस ने मंगलवार को कैब चालक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से कार, मोबाइल, दस्तावेज, 2200 रुपये की नकदी बरामद की है.
UP News: प्रतापगढ़ में लखनऊ के कैब चालक प्रेमचंद्र यादव की हत्या, लूट के लिए की गई थी. 18 सीसीटीवी और 56 बीटीएस को खंगालने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी सतपाल एंटिल ने बताया कि सूरज ने कार लूटने के लिए कैब को ऑफलाइन बुक किया और कुंडा मनगढ़ स्थित एक डिग्री कालेज के सामने रात में पहुंचा. यह स्थान सूरज के गांव के पास है. सूरज ने डिग्री कालेज के गेट पर गाड़ी रोकवा कर चाय पीने की बात कही. जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी.
जिसके बाद सूरज ने चालक का मोबाइल और गाड़ी के पेपर नकालने लगा. जिसका चालक ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपी ने पास रख्खे चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर चालक की हत्या कर दी और कार और मोबाइल लेकर फरार हो गया.
Etah Accident: आवारा पशु से टकराकर पलट गई यूपी रोडवेज की बस, एक यात्री की मौत, 14 घायल
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने सूरज के पास से लूटी गई कार, लूट का मोबाइल फ़ोन, दस्तावेज, फर्जी नंबर प्लेट जिस पर पुलिस का चिन्ह बनाया गया था, 2200 नगदी, कपड़े, चापड़ बरामद किया है. हत्यारोपी सूरज को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस की तत्परता से कार्रवाई के लिए आईजी प्रयागराज जोन ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. बता दें कि सूरज शुक्ला जिले के महेशगंज थाने के लरू गांव का रहने वाला है. 11 जुलाई को सूरज ने कैब चालक की कार बुक प्रतापगढ़ के कुंडा पंहुचा जहां एक सुनसान जगह ले जाकर उसने कैब चालक पर हमला कर गाड़ी लूट का प्रयास किया लेकिन कैब चालक प्रेम चंद्र ने इसका विरोध किया तो उसने चपड़ से काटकर प्रेमचंद्र की हत्या कर दी. आरोपी ने रुपये की तंगी के खातिर इस लूट की वारदात को करने की बात भी कबूली है. कैब चालक लखनऊ के गोमती नगर का रहने वाला है. अपनी कार को ओला में अटैच कर चलता था.