Indian Railway News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में इन दिनों यार्ड (Yard) निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, जिसकी वजह से 3 अक्टूबर तक यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त (Train Caneled) कर दिया गया है या फिर उनका रूट परिवर्तित (Route Change) कर दिया गया है. इनमें लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस समेत अप-डाउन में चलने वाली कई ट्रेनों को गुरुवार से तीन अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा. यानी आज से यहां से गुजरने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि निरस्त की जो ट्रेन हैं उनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन 3 अक्टूबर और कुछ ट्रेनों का संचालन अगले दिन 4 अक्टूबर की समयसारणी के हिसाब से शुरू हो सकेगी. कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22, 27 सिंतबर तक चलाएगी. 


इन ट्रेनों को निरस्त किया गया



  • लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में गुरुवार से तीन अक्टूबर तक

  • लखनऊ-कासगंज पैसेंजर 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • कासगंज-लखनऊ पैसेंजर 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक 

  • वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से चार अक्टूबर तक

  • वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से दो अक्टूबर तक

  • वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक

  • प्रयागराज-अयोध्या एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक

  • प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक और

  • झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी


इन ट्रेनों के संचालन में किया गया परिवर्तन



  • कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22, 27 सितबर व एक अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

  • अमृतसर दुर्गियाना-कोलकाता एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी के रास्ते 22, 26, 29 सितम्बर व तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

  • पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्स अप-डाउन में बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 24, 27 सितम्बर व एक अक्टूबर को चलाई जाएगी.

  • यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस बदले मार्ग फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते 26 सितम्बर को चलाई जाएगी.

  • पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 23, 25, 27, 30 व दो अक्टूबर को चलाई जाएगी.

  • दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

  • आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी.