UP News: प्रतापगढ में साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटों में दो दुकानों को अपनी जद में ले लिया. जिसके बाद आग लगने से बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल फैल गया. क्योंकि घनी आबादी वाला एरिया था समय रहते यदि आग पर काबू न पाया जाता तो दो मंजिला मार्केट पूरी तरह जलकर तबाह हो जाता. इस बाबत अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडेय ने बताया कि सुबह लगभग नौ साढ़े नौ बजे के आसपास डेरवा बाजार के दो मंजिला मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी.

दो दुकान आई थी चपेट में
अधिकारी ने बताया कि लालगंज, कुंडा और मुख्यालय से फायर ब्रिगेड को रवाना करने के साथ ही मैं भी मौके पर पहुंचा. दुकान का शटर बन्द होने और भीतर आग की उठ रही लपटों के चलते दुकान में आग पर काबू पाने में दिक्कत आई क्योंकि दूसरी मंजिल की साड़ी की दुकान में आग लगी थी, आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का आकलन किया गया. इस आग में दो दुकानें चपेट में आई लेकिन दूसरी दुकान में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, साड़ियों के साथ ही दुकान भी छतिग्रस्त हो गई जिसकी कीमत लगभग सात लाख है.


Azamgarh By-Election: आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर किया कटाक्ष, बताया BSP से सीधा मुकाबला


कुछ दिनों भी लगी थी आग
बता दें कि बीते दिनों प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के भवानीगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसमें दो लोग झुलस गए. आग भड़कने के साथ ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि भवन की छत और दरवाजे उड़ गए. सिलेंडर के बड़े बड़े टुकड़े दूर तक बिखर गए.


By Elections in UP: अखिलेश का आजमगढ़ में 'यादव' और रामपुर में 'मुस्लिम' दांव, तो क्या अखिलेश यादव दोहरा पाएंगे 2019 का नतीजा?