Pratapgarh Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में हुई एक लाख रुपये की लूट मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस ने इस मामले में लूट की सूचना देने वाले पीड़ित शख्स को ही 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूट की रकम भी उसके घर से बरामद करने का दावा किया है. आरोपी शख्स आशू सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की टाइनी शाखा में काम करता है. उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और इस बात को माना है कि उसने ही लूट की झूठी कहानी रची थी. 


दरअसल ये मामला लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला इलाके का मामला. खबर के मुताबिक यहां बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइनी शाखा संचालक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके यहां काम करने वाले आशू सिंह से एक लाख रुपये की लूट कर ली गई है. आशू बालेन्द्र का रिश्तेदार भी है. लूट की के बारे में जानकारी देते हुए आशू सिंह ने कहा कि वो एक लाख रुपये लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्ते से जा रहा था. जहां एक सुनसान इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उससे मारपीट की. इसके बाद उन्होंने उससे एक लाख रुपये और उसका मोबाइल छीन लिया. इन बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी सरपतों के बीच फेंक दी. 


24 घंटे में लूट की घटना का खुलासा


लूट की सूचना मिलते ही सीओ समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस बल ने आसपास के इलाके गहन छानबीन की. पुलिस ने जब इस मामले में पीड़ित आशू सिंह से पूछताछ की तो पुलिस को उसके दावे पर शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ कने पर आशू सिंह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आशू ने बताया कि एक लाख रुपये के लालच में आकर उसने ही लूट की कहानी गढ़ी थी. ये सारे रुपये उसके घर पर रखे है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एक लाख रुपये बरामद कर लिए.


पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट की इस वारदात का खुलासा कर दिया और आरोपी आशू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- PM Modi in Kedarnath: पहाड़ी कपड़ों में बाबा केदार के दर पर पीएम मोदी, तस्वीरों में सिर पर नजर आई हिमाचली टोपी