Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) हत्या की कोशिश समेत कई दूसरी धाराओं में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पुलिस (Police) थाली बजाते हुए पहुंची. ये मामला जेठवारा थाने (Jethawara Police Station) के गोकुला जगदीशपुर गांव का है. जहां पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए दो सगे भाईयों महफूज और दिलशाद के साथ मेराज नाम की मुनादी करते हुए आरोपियों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया. पुलिस ने इन आरोपियों के परिजनों के चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
पुलिस ने थाली बजाकर करवाई मुनादी
प्रतापगढ़ में पुलिस ने साल 2021 में हुई घटना में मुकदमा अपराध संख्या 423/21 पर धारा 307, 323, 325, 504, 506 सीआरपीसी के तहत दर्ज मुकदमे के बाद से फरार चल रहे आरोपी सगे भाईयों महफूज व दिलशाद के साथ नामजद मेराज के घर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया और गांव में उनकी मुनादी की. इस दौरान एनाउंसमेंट के साथ थाली बजाई गई, जिसके साथ ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के परिजनों को चेताया कि अगर जल्द ही इन आरोपियों ने पुलिस के आगे आत्म समर्पण नहीं किया तो धारा 83 के तहत उनकी संपत्तियां कुर्क कर ली जाएंगे.
Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार
सरेंडर नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए जेठवारा पुलिस गोकुला जगदीशपुर में पहुंची और साल 2021 में सीआरपीसी की धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे आरोपियों के घर मुनादी की कार्रवाई की गई है, मुनादी के बाद अगर आरोपी हाजिर नहीं होते तो अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी
ये भी पढ़ें-