Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में टीचर के घर से लाखों के गहने चोरी, गैस कटर से ग्रिल काटकर घुसे थे बदमाश
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक शिक्षक के घर लाखों की डकैती का मामला सामने आया है. करीब आधा दर्जन बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे और टीचर पर कैमिकल डालकर बेहोश कर दिया.
![Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में टीचर के घर से लाखों के गहने चोरी, गैस कटर से ग्रिल काटकर घुसे थे बदमाश Up news Pratapgarh, robbery in teacher's house, miscreants entered after cutting grill ann Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में टीचर के घर से लाखों के गहने चोरी, गैस कटर से ग्रिल काटकर घुसे थे बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/d52c30ce873ff45c11ecea29de799a90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratapgarh Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक शिक्षक के घर लाखों की डकैती का मामला सामने आया है. आधा दर्जन की संख्या में डकैत छत के रास्ते से नीचे उतर और इस वारदात का अंजाम दिया. ये घटना यहां के नगर कोतवाली के डिहवा की है. इन बदमाशों ने पहले सो रहे शिक्षक पर केमिकल छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया और फिर कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर कपड़ों से बांध दी.
गैस कटर से ग्रिल काटकर घुसे चोर
पीड़ित शिक्षक जिष्णेन्द्र सिंह ने बताया कि आधी रात को उनके घर में छत पर लगी ग्रिल को गैस कटर से काटकर 6-7 बदमाश घुस गए और फिर कैमिकल डालकर उन्हें बेहाश कर दिया. इसके बाद उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और घर में लूटपाट की. पीड़ित के मुताबिक बदमाश उनके घर से 16-17 लाख के जेवर और 75 हजार नगद लूटकर फरार हो गए. होश में आने के बाद उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का छानबीन की.
घर से लाखों के गहने ले उड़े
खबर के मुताबिक घटना की रात पीड़ित शिक्षक घर में अकेले थे. उनकी पत्नी बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मायके गई हुईं थी. पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके घर से दो सोने के हार जिसका वजन 7 तोला, सोने का मंगलसूत्र 2 तोला, 4 तोले के दो झुमके और 4 सोने की चैन समेत चूड़िया, और कई अंगूठियां चोरी हुई हैं. इसके अलावा अलमारी में रखे 75 हजार रुपये भी बदमाश चुराकर ले गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)